आयुर्वैदिक प्रयोग ०२

आयुर्वैदिक प्रयोग ०२

अमृत धारा
—————-
घटक –
कपूर – 10 ग्राम, फूल पिपरमेण्‍ट – 10 ग्राम, अजवायन सत – 10 ग्राम।
बनाने की विधि- 

सभी औषधि को एक शीशी में मिलाकर मुंह बन्‍दकर रख दें। कुछ समय पश्‍चात् दवा तैयार हो जायगा।
गुण और उपयोग-
तीनों प्रकार के हैजा, अजीर्ण, बदहजमी, पेट के दर्द, पेट में जलन, जी मिचलाना,  उल्‍टी, दस्‍त में खाकर प्रयोग करें, तथा सिरदर्द या अन्‍य दर्द (कटे हुए घाव पर नहीं लगाना है।), विषैले कीड़े (मधुमख्‍खी, ततैया, बर्रे आदि) के काटने पर उस स्‍थान में लगा कर प्रयोग करें। सर्दी-जुकाम हो तो 02 – 03 बूंद दवा रूई में टपकाकर सूंघनें से सर्दी-जुकाम का असर कम हो जाता है। कुल मिलाकर ये दवा पाकिट का डाक्‍टर है। इसे अपने पास हमेशा रखना चाहिये।
सावधानी – आंख आदि कोमल स्‍थान एवं कटे हुए अंग पर न लगे, दवा तेज है, जलन बहूत होगी।

मात्रा और अनुपान- 
05 से 10 बूंद चीनी या बतासे में दें अथवा चिकित्सक के परामर्शानुसार प्रयोग में लें।

आयुर्वैदिक प्रयोग ०२

आयुर्वैदिक प्रयोग ०१

हमारे समाज में देखा जाता है कि कुछ बजुर्ग ऐसे होते हैं जिन्‍हें उनके शरीर के जोड़ों में या अन्‍य अवयवों में असहनीय दर्द होता है। बच्‍चे दवा दे जाते हैं परन्‍तु सेवा नहीं कर पाते। प्राय: सभी दवाओं में ये लिखा रहता है कि दवा दर्द के स्‍थान पर लगा कर मालिश करें। पर समस्‍या ये रहती है कि मालिश कौन करे क्‍योंकि मालिश करने वाला नहीं है तो हम यहां एक ऐसी दवा जो आपके घर में ही सामान उपलब्‍ध हो जावेगा या साधारण बाजार में भी जो उपलब्‍ध है, सस्‍ता है – आपको बताने जा रहें हैं। इस दवा की शर्त एक यहीं है कि दर्द के स्‍थान पर इसे लगा कर मालिश नहीं करना है। लगाकर छोड़ देना है। कुछ ही दिनों में दर्द काफूर हो जावेगा। जल जाने, दतैया या डंक वाले कीड़े काट ले तो भी ये दवा कारगर है। विशेष जोड़ों के दर्द या मासपेसीयों के दर्द पर पूर्ण लाभ दायक है।
घटक – 
कपूर – 12 ग्राम, पिपरमेण्‍ट- 12 ग्राम, अजवायन का सत या फूल – 12 ग्राम, नीलगीरी का तेल – 05 ग्राम, सरसों का तेल – 250 ग्राम।
बनाने की विधि- 
सरसों के तेल और नीलगीरी के तेल को छोड़कर बाकी सभी औषधियों को एक शीशी में डाल दें और शीशी का मुंह अच्‍छी तरह से बंद कर दे अन्‍यथा सभी दवा उड़ जावेंगे। थोड़ी देर बाद सभी आपस में मिलकर पानी जैसे हो जावेंगे। अब सरसों के तेल में सबको मिलाकर बाद में नीलगीरी का तेल मिलावे। 12 घण्‍टे रखे रहने दें फिर प्रयोग में लावें। केवल बाह्यप्रयोगार्थ है।
आशा है आप सब इसका लाभ अवश्‍य उठावेंगे।

Copy न करें, Share करें।